एयरसेल ने पेश किए दो जोरदार प्लान, मिल रहा है साल भर के लिए फ्री इंटरनेट
नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनी एयरसेल दो नए रीचार्ज पैक पेश किए हैं।
नई दिल्ली। देश की कोई भी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पीछे का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनी एयरसेल दो नए रीचार्ज पैक पेश किए हैं। कंपनी के ये रिचार्ज पैक 154 और 2018 रुपए के हैं। कंपनी दोनों ही पैक पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दे रही है। साथ ही ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी इंटरनेट भी मिलेगा। हालांकि यह प्लान पूरे भारत के लिए नहीं हैं, बल्कि कंपनी ने इसे सिर्फ तमिलनाडु सर्किल के लिए ही लॉन्च किया है।
आइए आपको एयरसेल के 2018 रुपए वाले अनलिमिटेड रीचार्ज के बारे में बताते हैं। यह पैक पूरे साल के लिए है, यानि इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस पैक के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां पर डेटा भी अनलिमिटेड होगा। लेकिन यहां एक शर्त है। आपको तेज स्पीड में सिर्फ 1 जीबी डेटा ही हर दिन प्रदान किया जाएगा। इसके बाद डेटा की रफ्तार सुस्त हो जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 मुफ्त एसएमएस भी मलेंगे। पैक के साथ रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल भी फ्री में मिलेगी। लेकिन यह फ्री सुविधा एयरसेल के नेटवर्क पर ही मिलेगी।
154 रुपए के रीचार्ज पैक की बात करें तो यहां पर वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक से रीचार्ज करने पर ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो पाएंगे ही, साथ में इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से ग्राहक सिर्फ 154 रुपये में कुल 56 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां पर भी रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरसेल के नेटवर्क पर रोमिंग की सुविधा भी मुफ्त होगी।