नई दिल्ली। लो कॉस्ट डोमेस्टिक एयरलाइन एयर एशिया बिग सेल लेकर आई है इसके तहत आर सिर्फ 999 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। इस कीमत में सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं। ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 20 नवंबर से पहले टिकट बुक करना होगा। इस दौरान बुक के गए टिकट पर आप 1 मई 2017 से लेकर 6 फरवरी 2018 तक की यात्रा कर सकेंगे।
999 रुपए में इन रूट्स पर कर सकेंगे हवाई यात्रा
999 रुपए में आप कोच्चि-बेंगलुरु, हैदराबाद-बेंगलुरु रूट्स पर सफर कर सकते हैं। वहीं बेंगलुरु-गोवा, पुणे- बेंगलुरु, बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए आपको 1299 रुपए चुकाने होंगे। हैदराबाद-गोवा रूट के लिए टिकट की कीमत 1599 रुपए है जबकि कोच्चि-हैदराबाद रूट के लिए यह 1999 रुपए है। दिल्ली-बेंगलुरु के लिए आपको 2,499 रुपए खर्च करने होंगे।
तस्वीरों की मदद से समझिए ऑफर
AirAsia 999
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे बुक करें टिकट
एयर टिकट बुक करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप, ट्रैवल एजेंट के मदद से भी ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। बिग सेल 14 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए है। किराए में एयरपोर्ट टैक्स शामिल है। यह ऑफर सिर्फ वन के लिए है। कंपनी यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए यह ऑफर लाई है। सितंबर तिमाही में एयर एशिया इंडिया से 5.89 लाख लोगों ने यात्रा की।
Latest Business News