A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्‍क

Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्‍क

Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर कैश पहुंचाने का काम कर रही है। गुरुवार को Snapdeal ने Cash@Home नाम से एक नई सर्विस शुरू की है।

Cash Crisis : Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्‍क- India TV Paisa Cash Crisis : Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्‍क

नई दिल्‍ली। Grofers के बाद अब Snapdeal  भी आपके घर कैश पहुंचाने का काम कर रही है। गुरुवार को Snapdeal  ने Cash@Home नाम से एक नई सर्विस शुरू की है। यह सर्विस Snapdeal ऐप के जरिए उपलब्‍ध कराई जा रही है और इसके लिए कंपनी 1 रुपए का शुल्‍क ले रही है। कैश के लिए कोई और प्रोडक्ट ऑर्डर करने की जरूरत भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : घर पर सब्जियां और राशन पहुंचाने वाला व्‍यक्ति अब देगा कैश, आपके घर लेकर आएगा स्‍वाइप मशीन

तस्‍वीरों में देखिए नोटबंदी के दौर में लोग कैसे चला रहे हैं अपना छोटा कारोबार

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

SMS के जरिए Snapdeal  आपको कैश होने की देगी सूचना

  • इस सर्विस के जरिए लोग 2,000 रुपए तक की डिलिवरी का ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इसके लिए यूजर को Snapdeal  ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने एरिया में कैश उपलब्ध होने की जानकारी के लिए लोकेशन डेटा की जांच करनी होगी।
  • Snapdeal  के मुताबिक, अगर कैश उपलब्ध होता है तो यूजर को एक पुश नोटिफिकेशन और एक SMS नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • फिर यूजर को ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इस सर्विस के लिए यूजर को 1 रुपए शुल्क देगा होगा या फिर Freecharge या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
  • अगले दिन एक स्नैपडील एग्जीक्यूटिव एक PoS मशीन के साथ आपके घर आएगा और आप कार्ड स्वाइप कर कैश ले सकते हैं।
  • एक यूजर एक दिन में 2,000 रुपए तक कैश मंगवा सकते हैं।
  • अभी यह सर्विस गुरुग्राम और बेंगलूरु में उपलब्ध है और सिर्फ ऐप के जरिए ही काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : RBL बैंक और ऑक्सीजन मिलकर ग्राहकों के घर पर पहुंचाएंगे बैंकिंग सेवा

पहले से ही कई कंपनियां घर पहुंचा रही हैं कैश

  • Snapdeal कैश डिलिवरी सर्विस शुरू करने वाली पहली टेक कंपनी नहीं है।
  • दिसंबर की शुरुआत में नोएडा की एक कंपनी टेलमिल जो कि राशन का सामान डिलिवर करती है, उसने भी 1,000 रुपये तक के कैश की होम डिलिवरी शुरू की थी।
  • इसके लिए कंपनी ने फ्लोर सेलर TWF फ्लोर्स के साथ साझेदारी की है।
  • यस बैंक ने भी इसी महीने मोबाइल ATM की शुरुआत करने के लिए ओला के साथ साझेदारी की थी।

Latest Business News