नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन टिकट के लिए आधार की अनिवार्याता को लेकर सफाई दी है। बुधवार को लोकसभा को जानकारी देते हुए प्रभु ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट के लिए आधार अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली छूट के लिए आधार नंबर को अनिवार्य नहीं बनाया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रेलवे ने आधार डिटेल की मदद से वरिष्ठ नागरिकों के प्रि-वेरिफिकेशन के माध्यम से डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।
प्रभु ने कहा कि इस सिस्टम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिक का नाम लेकर कई अनैतिक तत्व छूट का दुरुपयोग तो नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कैशलेस टिकट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने विभिन्न पहल की है। हमारा मकसद पूरी तरह से कैशलेस टिकट सिस्टम को बनाना है। लेकिन, लेकिन तत्काल प्राथमिकता कैश ट्रांजेक्शन को कम करना है।
Latest Business News