आधार नंबर के साथ दर्ज मोबाइल नंबर को बदलना है आसान, ये रही पूरी प्रक्रिया
अगर आप आधार नंबर के साथ दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं करते तो नंबर बदलने पर आप वेरिफिकेशन के वक्त ओटीपी नहीं पा सकेंगे और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।
नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिये काफी आहम दस्तावेज बन गया है। देश की कई सरकारी स्कीम का फायदा पाने के लिये आधार का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं विशिष्ट पहचान पत्र होने की वजह सेवाओं को पाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार के द्वारा सेवाओं के लिये वेरिफिकेशन आधार के साथ दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी के जरिये किया जाता है। ऐसे में ये जरूरी होता है कि आधार कार्ड धारक वेरिफिकेशन के वक्त उसी मोबाइल नंबर को अपने पास रखे जिसे उसने आधार में दर्ज किया है। अगर ऐसा नहीं होता तो वेरिफिकेशन में समस्या आती है।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर को अपडेट रखना
ओटीपी पाने से लेकर किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आधार धारकों को चाहिये की वो आधार में वहीं नंबर रजिस्टर करायें जिसका वो इस्तेमाल करते हैं। अगर वो ऐसा नहीं करते तो वेरिफिकेशन के वक्त ओटीपी के जरिये प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सकेंगे। कई बार लोग नंबर बदलते वक्त आधार को अपडेट करना भूल जाते हैं और जरूरत के वक्त उनका वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो पाता। जिससे बचने के लिये मोबाइल नंबर बदलने के साथ ही आधार को अपडेट करना भी जरूरी है।
आधार में ऐसे करें नया नंबर अपडेट
- सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।
- इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।
- जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।
- फिर वेरीफिकेशन के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।
- इसके बाद सेंटर से आपको एक रसीद दी जाएगी।
- इस रसीद में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
- URN का इस्तेमाल कर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।
- जब आपका नया मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के उसी बदले हुए मोबाइल नंबर पर OTP रीसीव होने लगेंगे।
- अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।
Aadhaar में फोन नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं चाहिए होगा कोई डॉक्यूमेंट
अगर आप अपने आधारत कार्ड में अपना मोबाइल नंबक अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको किसी तरह का कोई दस्तावेज पेश नहीं करना होगा। आपको सिर्फ आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही शुल्क जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें: घर के मालिक हैं तो न करें कमाई की फिक्र, सालों तक ऐसे पा सकते हैं हर महीने एक निश्चित रकम
यह भी पढ़ें: अगर कट गया है आपका गलत ई-चालान, तो जानिये कैसे करें शिकायत और बचें जुर्माने से