Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, सभी के लिए होगा लागू
UIDAI ने हाल ही में आधार का नया फीचर लांच किया, जिसे Masked Aadhaar कहा गया है।
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट संख्या जिसे हम आधार कार्ड (Aadhaar Card) के नाम से जानते हैं, को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना अब पहले से और अधिक आसान हो गया है। यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक डायरेक्ट लिंक eaadhaar.uidai.gov.in शेयर किया है। इस लिंक पर क्लिक कर आप कहीं भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे अब आधार को साथ रखने या उससे संबंधी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
यूआईडीएआई का ट्वीट
यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है। आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक साझा करते हुए यूआईडीएआई ने कहा कि अपना आधार https://eaadhaar.uidai.gov.in से कभी भी कहीं भी डाउनलोड करें। आप नियमित आधार डाउनलोड करना चुन सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप यूआईडीएआई के दिए गए सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें। इसके बाद ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें।
- यूआईडीएआई के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें।
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- यदि आप मास्क आधार कार्ड चाहते हैं तो ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ विकल्प के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर टिक करें।
- सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें।
- अब ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें।
- ओटीपी आपको आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- अब ओटीपी दर्ज करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड का डिटेल और आधार डाउनलोड करने का विकल्प आपके कम्प्यूटर मॉनीटर या मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें।
मास्क्ड आधार कार्ड
UIDAI ने हाल ही में आधार का नया फीचर लांच किया, जिसे Masked Aadhaar कहा गया है। चूंकि आधार कार्ड में 12 अंक होते हैं, लेकिन इस मास्क्ड Aadhaar की मदद से आप आधार के शुरुआती 8 अंक को छुपा सकते हैं। यानी Masked Aadhaar में आपको जरूरी के आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल से राहत के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जल्द मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें: EPF सदस्य प्रोविडेंट फंड चेक करने के लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान तरीका
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए उठाया कदम, मिलेगी हर किसान को अब ये सुविधा
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ये काम, इमरान खान ने किया इसका ऐलान