नई दिल्ली। प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंक एकाउंट खोलने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने तक सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जीवन में विभिन्न अन्य उद्देश्यों के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाता है।
अपने आधार कार्ड को अप-टू-डेट रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सबसे ज्यादा मांगे जाने वाला और भरोसेमंद पहचान व पते का दस्तावेज है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों का विशिष्ट नंबर जारी करता है, जिसे वैध प्रूफ माना जाता है और सभी तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ एवं सब्सिडी हासिल करने के लिए यह बहुत ही आवश्यक एवं अनिवार्य दस्तावेज भी है।
कई बार आधार कार्ड और पैन कार्ड पर एक ही व्यक्ति के अलग-अलग तरीके से नाम अंकित हो जाते हैं। या तो इनके नाम की स्पेलिंग में गलती होती है या पूरा ही नाम अलग तरीके से लिखा होता है। आप इस समस्या को सही करवा सकते हैं।
आधार कार्ड में नाम सही करवाने के लिए इन स्टेप्स का करें पालन:
- आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं।
- आधार मोडिफिकेशन फॉर्म को भरें।
- फॉर्म में एकदम सही जानकारी भरें।
- इस फॉर्म के साथ सही नाम और सही स्पेलिंग के साथ दस्तावेज को अटैच करें।
- अपनी जानकारी को अपडेट कराने के लिए आपको 25 से 30 रुपए का शुल्क देना होगा। शुल्क की यह राशि स्थान और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
- इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपका नाम सही हो जाएगा।
पैन कार्ड में अपना नाम सही करवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
- 'Correction in Existing PAN' ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- कैटेगरी टाइप का चयन करें।
- सही नाम और सही स्पेलिंग के साथ दस्तावेजों को अटैच करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन करने की तारीख से 45 दिनों के भीतर अपडेटेड पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।
Latest Business News