A
Hindi News पैसा फायदे की खबर ऑफिस के काम के लिए इस सख्स ने दी थी अपनी छुट्टियों की कुर्बानी, रिटायरमेंट पर मिले 32 करोड़ रुपए

ऑफिस के काम के लिए इस सख्स ने दी थी अपनी छुट्टियों की कुर्बानी, रिटायरमेंट पर मिले 32 करोड़ रुपए

नायक को रिटायरमेंट पर छुट्टियों के 32.21 करोड़ रुपए के अलावा अनुलाभ के तौर पर 19.27 करोड़ रुपए और कमिशन के तौर पर 18.24 करोड़ रुपए भी मिलेंगे

ऑफिस के काम के लिए इस सख्स ने दी थी अपनी छुट्टियों की कुर्बानी, रिटायरमेंट पर मिले 32 करोड़ रुपए- India TV Paisa ऑफिस के काम के लिए इस सख्स ने दी थी अपनी छुट्टियों की कुर्बानी, रिटायरमेंट पर मिले 32 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। किसी निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों में भी ऑफिस का काम रिटायरमेंट पर बड़ा फायदेमंद हो सकता है। ताजा मामला इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का है। इस कंपनी में करीब 52 साल तक काम करने वाले सख्श ए एम नाइक को रिटायरमेंट पर छुट्टियों के बदले 32.21 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। कंपनी की ताजा वार्षकि रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

लार्सन एंड टुब्रो समूह के कार्यकारी अध्यक्ष ए एम नाइक को 38.04 करोड़ के सेवानिवृति लाभ में 32.21 करोड़ रुपये बचे अवकाश के नकदीकरण के रूप में मिलेंगे। नाइक ने L&T में करीब 52 वर्षो तक काम किया है जिसमें इसके प्रमुख के बतौर करीब 17 साल का काम शामिल है। वह 30 सितंबर को कार्यकारी अध्यक्ष के बतौर अपनी सेवानिवृति के तत्काल बाद एक अक्तूबर से शुरु होने वाले अगले तीन वर्षो के लिए गैर कार्यकाारी अध्यक्ष की नयी भूमिका निभाएंगे।

2016-17 के दौरान एम एम नायक को सालाना करीब 3.36 करोड़ रुपए बतौर सैलरी मिले हैं और ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपने 52 साल के लंबे करियर में बहुत ही कम छुट्टियां ली हैं। नायक को रिटायरमेंट पर छुट्टियों के 32.21 करोड़ रुपए के अलावा अनुलाभ के तौर पर 19.27 करोड़ रुपए और कमिशन के तौर पर 18.24 करोड़ रुपए भी मिलेंगे।

ए एम नायक की देखरेख में L&T 19 अरब डॉलर का ग्रुप बना है और इंजीनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन के अलावा इस कंपनी ने टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में भी काम किया है, फिलहाल दुनिया के करीब 30 देशों में इस कंपनी का कारोबार फैला हुआ है।

Latest Business News