तत्काल टिकट कैंसल करवाने पर भी मिलेगा 50 फीसदी रिफंड, 1 जुलाई से बदल सकते हैं ये नियम
ट्रेन में सफर करने वालों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। 1 जुलाई से रेलवे तत्काल टिकटों पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है।
नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। 1 जुलाई से रेलवे तत्काल टिकट पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अभी तक सुविधा तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर कोई पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची से जुड़ी टिकट प्रणाली में भी बदलाव कर रहा है।
पीआरएस में होगा बदलाव
- 1 जुलाई से रेलवे तत्काल के टिकटों के कैंसलेशन पर आधा पैसा यानी 50 फीसदी राशि रिफंड में देगा।
- एक जुलाई से यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) में बदलाव की तैयारी है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
1 जुलाई से रेलवे सुविधा तत्काल के टिकटों पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अभी तक सुविधा तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर कोई पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची से जुड़ी टिकट प्रणाली में भी बदलाव कर रहा है।
RAC टिकट को माना जाएगा कन्फर्म
- RAC यात्रियों को भी बर्थ देने का प्रस्ताव है। इसका मतलब साफ है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद आरएसी वालों को भी कन्फर्म बर्थ मिलेगी। इस बदलाव का मुख्य कारण आरक्षित कोच में यात्रियों के बीच विवाद रोकना है।
यह भी पढ़े: प्रभु ने रेल यात्रियों को तोहफा, अब चलती ट्रेन में भी ले सकेंगे टिकट
यात्री कोच बढ़ाने की तैयारी
- पायलट प्रोजेक्ट के तहत अगले महीने से देशभर की सभी राजधानी शताब्दी ट्रेनों से पावर कार (जनरेटर कोच) हटाकर यात्री कोच बढ़ाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
तस्वीरों में देखिए भारत की लग्जरी ट्रेनों को
Luxury train in india
क्षेत्रीय भाषाओं में भी होंगे रिजर्वेशन टिकट
- टिकट पर अब हिंदी भाषा नहीं होगी, बल्कि 1 जुलाई से टिकट विभिन्न भाषाओं में जारी किए जाएंगे।
प्रीमियम ट्रेनों और फ्लैक्सी फेयर प्रणाली भी हो सकती है खत्म
- प्रीमियम ट्रेनों एवं फ्लैक्सी फेयर प्रणाली भी खत्म की जा सकती है। दरअसल रेलवे ने इस प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए शुरू किया था।
- इस योजना के लागू होने के बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों के बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की कमी आई है। इसे देखते हुए बोर्ड पुनर्विचार कर रहा है।
तस्वीरों में देखिए देखिए देश की पहली मिनी बुलट ट्रेन टैल्गो