A
Hindi News पैसा बाजार The Big Jolt! Zomato, Paytm और Cartrade सरीखी कंपनियों के निवेशक चले थे करोड़पति बनने, हो गए कंगाल

The Big Jolt! Zomato, Paytm और Cartrade सरीखी कंपनियों के निवेशक चले थे करोड़पति बनने, हो गए कंगाल

जोमैटो, पेटीएम, कारट्रेड, पीबी फिनटेक, एफएसएन ई-कॉमर्स और फिनो पेमेंट ऐप के बाजार पूंजीकरण में पिछले साल जुलाई से अभी तक 1.8 लाख करोड़ रुपये की करीब गिरावट आ गई है।

<p>Stocks </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stocks 

The Big Jolt! नए जमाने के टेक स्टार्टअप Zomato, Paytm, Cartrade, पीबी फिनटेक जैसी कंपनियों के जब आईपीओ आए थे तो खूब हो-हल्ला मचाया गया था। बाजार में हाईप क्रिएट करने के लिए कई मार्केट एक्सपर्ट इन कंपनियों के स्टॉक को मल्टीबैगर कहने से नहीं चूके थे। भोले-भाले निवेशकों ने इन कंपनियों के आईपीओ और बाद में शेयर में करोड़पति बनने की उम्मीद में पैसा लगाया। लेकिन करोड़पति बनने के सपने तो चूर-चूर हुए ही, उनकी गाढ़ी कमाई भी डूब गई। इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आने से निवेशकों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। 

निवेशकों के पैसे इस तरह डूबे 

कंपनी  आईपीओ प्राइस  आज का भाव 52 वीक हाई से नीचे 
पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशन)  2150 रुपये  559 रुपये 73%
जौमैटो  76 रुपये 58 रुपये 68%
एफएसएन ई-कॉमर्स 1 1125 रुपये 1,454 रुपये  50%
पीबी फिनटेक  980 रुपये  591 55%
कारट्रेड टेक 1618 रुपये 627 रुपये 58%

निवेशकों को 1.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 

जोमैटो, पेटीएम, कारट्रेड, पीबी फिनटेक, एफएसएन ई-कॉमर्स और फिनो पेमेंट ऐप के बाजार पूंजीकरण में पिछले साल जुलाई से अभी तक 1.8 लाख करोड़ रुपये की करीब गिरावट आ गई है। इससे इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

Latest Business News