शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। ऐसे शेयर बहुत कम रहे, जिनमें निवेशकों को नुकसान हुआ हो। अधिकतर शेयरों में निवेशकों ने जमकर पैसा कमाया है। कुछ शेयर तो 1300 फीसदी तक उछल गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 82 फीसदी शेयरों ने इस साल 19 दिसंबर तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इससे एनएसई निफ्टी इस साल अब तक 18 फीसदी उछल गया। वहीं, स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में जबरदस्त पैसा बना है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स इस साल अब तक 46 फीसदी उछल गई। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 42 फीसदी उछली है।
कई चुनौतियों के बावजूद आई तेजी
वैश्विक बाजार के नजरिए से देखें तो भारतीय बाजार में आई तेजी एक अपवाद है। इस साल रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास युद्ध, दुनियाभर में महंगाई, क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, यूएस 10 ईयर यील्ड के उच्च स्तर पर होना और खपत में कमी जैसे कई ऐसे फैक्टर्स थे, जो बाजार को गिराते हैं। इसके बावजूद भारतीय बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली।
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
इस साल के टॉप गेनर्स की बात करें, तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक 1,291 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल 30 दिंसबर को यह शेयर 54.70 रुपये पर था। अब यह शेयर 755 रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद एसएंडएस पावर स्विचगियर में 616%, गीके वायर्स में 544%, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस में 501 फीसदी, आईनॉक्स विंड एनर्जी में 398%, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स में 384%, थॉमस स्कॉट (इंडिया) में 371%, टिटागढ़ रेलसिस्टम्स में 369%, JITF इन्फ्रालॉजिस्टिक्स में 363%, अशापुरा माइनकेम में 351% और Eimco Elecon (India) में 395% की उछाल आई है।
आगे इन सेक्टर्स के लिए अच्छे संकेत
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, अगले 12 महीनों में निफ्टी-50 इंडेक्स में लिमिटेड अपसाइड पोटेंशियल है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अगले साल लार्ज कैप बैंक्स, इंडस्ट्रीयल एंड रियल एस्टेट, पावर, ऑटो, फार्मा, OMCs, गैस और कैपिटल मार्केट्स में तेजी दिख सकती है।
Latest Business News