A
Hindi News पैसा बाजार सरकार के 'स्टेटस' बढ़ाते ही रॉकेट बन गया डिफेंस सेक्टर का यह शेयर, 90 दिन में पैसा कर दिया डबल

सरकार के 'स्टेटस' बढ़ाते ही रॉकेट बन गया डिफेंस सेक्टर का यह शेयर, 90 दिन में पैसा कर दिया डबल

मझगांव डॉक में अभी भी सरकार सबसे बड़ी शेयरधारक है। मार्च तिमाही तक सरकार के पास कंपनी के 84.8 फीसदी शेयर थे। प्रमुख फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मैट्रिक्स, परिचालन दक्षता और अधिक स्वायत्तता के कॉम्बिनेशन के आधार पर पीएसई को नवरत्न का दर्जा दिया जाता है।

मल्टीबैगर स्टॉक- India TV Paisa Image Source : REUTERS मल्टीबैगर स्टॉक

सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) का शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान करीब 12 फीसदी उछल गया। इससे यह 4,585 रुपये के ताजा ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बाजार बंद होते समय यह करीब 8.19 फीसदी की बढ़त के साथ 4415.20 रुपये पर था। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 89,050 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय से नवरत्न कंपनी का दर्जा मिलने के बाद शेयर में यह बंपर उछाल देखने को मिला है। इस डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी ने पिछले 1 से 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

नवरत्न कंपनी का मिला स्टेटस

वित्त मंत्रालय द्वारा नवरत्न कंपनी का स्टेटस देने के बाद प्रमुख युद्धपोत और सबमरीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में आज दूसरे दिन बड़ी तेजी आई। इससे पहले साल 2006 में सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने इस कंपनी को मिनी रत्न-1 स्टेटस दिया था। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स अब देश की 21वीं नवरत्न पीएसयू कंपनी है। यह ऐसी तीसरी डिफेंस पीएसयू और पहली शिपयार्ड कंपनी है। इस कंपनी की रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली पीएसयू गोवा शिपयार्ड लिमिडेट में 47.21 फीसदी हिस्सेदारी है।

सरकार के पास है 84.8 फीसदी शेयर

मझगांव डॉक में अभी भी सरकार सबसे बड़ी शेयरधारक है। मार्च तिमाही तक सरकार के पास कंपनी के 84.8 फीसदी शेयर थे। प्रमुख फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मैट्रिक्स, परिचालन दक्षता और अधिक स्वायत्तता के कॉम्बिनेशन के आधार पर पीएसई को नवरत्न का दर्जा दिया जाता है।

3 साल में 1541% रिटर्न

पिछले 3 साल में मझगांव डॉक का शेयर 1541 फीसदी चढ़ गया। इसमें इस साल अब तक 74 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 215 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके अलावा पिछले 3 महीने में इस शेयर ने 134 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर में एक महीने में ही 39 फीसदी की तेजी आ गई है।

Latest Business News