भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है, जिससे मार्केट लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस साल प्रमुख मार्केट एक्सचेंज इंडेक्स के लगातार नए रिकॉर्ड पर पहुंचने के बीच निवेशकों की संपत्ति में 110.57 लाख करोड़ रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जी हां, इस साल अभी तक (सितंबर 2024) बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1,10,57,617.4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,74,86,463.65 करोड़ रुपये (5.67 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है।
27 सितंबर को 85,978.25 अंकों के लाइफटाइम हाई पर था सेंसेक्स
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 27 सितंबर को 477.93 लाख करोड़ रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। उसी दिन सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने लाइफटाइम हाई को छुआ था। बीएसई सेंसेक्स ने कैलेंडर ईयर 2024 में अब तक 12,026.03 अंक यानी 16.64 प्रतिशत की छलांग लगाई है। सेंसेक्स साल की शुरुआत में 72,271.94 अंक के स्तर पर था। इस तेजी का फायदा निवेशकों को अच्छे रिटर्न के रूप में मिला है। एक्सपर्ट्स ने भारतीय बाजार में तेज उछाल का श्रेय घरेलू स्तर पर लिक्विडिटी की बेहतर स्थिति के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद को दिया है।
साल 2023 में निवेशकों की संपत्ति में हुआ था 81.90 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
साल 2023 में सेंसेक्स 11,399.52 अंक यानी 18.73 प्रतिशत उछला था। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 81.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ी थी। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले साल 29 नवंबर को पहली बार चार लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,82,265.88 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टीसीएस (15,50,820.85 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (14,48,480.85 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (9,67,295.41 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (8,98,320.22 करोड़ रुपये) भी टॉप 5 कंपनियों में शामिल हैं।
Latest Business News