मुहूर्त ट्रेडिंग: दुनियाभर में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन शेयर बाजार आज खुला हुआ है और सामान्य दिनों की तरह कारोबार चल रहा है। शेयर बाजार में शुक्रवार, 1 नवंबर को दीपावली की छुट्टी रहेगी और शाम को 6 बजे से लेकर 7 बजे तक 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। शेयर बाजार निवेशकों के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग काफी मायने रखता है और वे इस दौरान शेयर खरीदना काफी शुभ मानते हैं। अगर आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान खरीदारी करना चाहते हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि गिरते बाजार में कहां निवेश किया जाए, तो हम यहां आपको दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट राहुल शर्मा द्वारा साझा की गई स्ट्रेटजी के बारे में बताने जा रहे हैं।
खराब नतीजों की वजह से बढ़ी चिंताएं
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के डायरेक्टर और हेड राहुल शर्मा ने कहा कि शेयर की कीमतों में काफी करेक्शन आया है, खासकर मिडकैप कंपनियों में जहां इनकम उम्मीदों से कम रही। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान पॉजिटिव रिटर्न मिला है। हालांकि, Q2FY25 की निराशाजनक फाइनेंशियल रिपोर्ट ने संभावित इनकम में गिरावट को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे उन्हें लगता है कि व्यापक बाजार ओवरवैल्यूड दिखाई देते हैं।
लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह
मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 को लेकर राहुल शर्मा ने इंवेस्टर्स और ट्रेडर्स को लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने मिड कैप शेयरों के साथ समझदारी से काम लेने का भी सुझाव दिया, जो उचित मूल्यांकन पर बढ़ोतरी के मौके प्रदान करते हैं, क्योंकि मिड या स्मॉल कैप शेयरों के हाई वैल्यूएशन्स सुरक्षा के लिए कम से कम मार्जिन प्रदान करते हैं। राहुल शर्मा प्राइवेट फाइनेंशियल, मेटल, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और लार्ज कैप आईटी जैसे सेक्टरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएसयू/इंडस्ट्रियल सेक्टर में सुधार का बड़ा हिस्सा खत्म हो चुका है।
Latest Business News