भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी की घोषण आज 10 बजे होगी। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 114.88 अंक टूटकर 65,880.93 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 31.25 अंक लुढ़ककर 19,601.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल टाटा महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक जैसे हेवीवैट शेयरों में कमजोरी है। आपको बता दें कि आज मौद्रिक पॉलिसी के साथ वीकली एक्सपायरी भी है। इसके चलते पूरे दिन बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आज छोटे निवेशक बड़ी सावधानी से ट्रेड लें।
Latest Business News