A
Hindi News पैसा बाजार स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 273 अंक लुढ़का, जानें क्यों बाजार में जारी है गिरावट?

स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 273 अंक लुढ़का, जानें क्यों बाजार में जारी है गिरावट?

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे वैश्विक बाजार में नरमी बनी हुई है।

Stock Market - India TV Paisa Image Source : FILE स्टॉक मार्केट

शेयर बाजार की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई 273.82 सेंसेक्स अंक टूटकर 81,474.75अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 74.60 अंकों की गिरावट के साथ 24,593.65 अंक पर कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और वैश्विक बाजारों में बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो SUNPHARMA, HINDUNILVR, TITAN, ADANIPORTS,  HDFCBANK जैसे हैवीवेट स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं,  TATAMOTORS, SUNPHARMA, TECHM, TCS और ICICIBANK में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। साल का आखिरी महीना होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा से पहले निवेशक सर्तक रुख अपना रहे हैं। 

आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 384 अंक गिरकर बंद हुआ। रुपये में गिरावट और चीन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच धातु तथा आईटी शेयरों में बिकवाली दबाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे वैश्विक बाजार में नरमी बनी हुई है। 

इन शेयरों में तेजी और मंदी 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी आई। 

कच्च तेल सस्ता हुआ 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 278.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया रिकॉर्ड 84.92 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर 

विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों और विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की मांग के कारण रुपये पर दबाव बने रहने की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.89 पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 84.92 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 84.91 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। 

Latest Business News