A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरुआत, वैश्विक बाजार में बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार

सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरुआत, वैश्विक बाजार में बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार हाउ जोंस और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए थे। एसजीएक्स निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स- India TV Paisa Image Source : FILE सेंसेक्स

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 117.32 अंक टूटकर 61,050.47 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 33.65 अंक गिरावट के साथ 18,163.80 अंक पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के दबाव में आई है। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार हाउ जोंस और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए थे। एसजीएक्स निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में रिलायंस, मारुति, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचडीएफी जेसै हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजर को बैंकिंग स्टॉक से सहारा मिल रहा है। 

फर्स्ट ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स की शुरुआती चाल 

सेंसेक्सImage Source : Fileसेंसेक्स

नए साल के पहले कारोबारी दिन रही थी तेजी 

नए साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ था। 

Image Source : FileSensex

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 85.68 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रुप से 212.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News