A
Hindi News पैसा बाजार वोडाफोन आइडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, नतीजे जारी करने के बाद सीईओ ने दिया ये संकेत

वोडाफोन आइडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, नतीजे जारी करने के बाद सीईओ ने दिया ये संकेत

कंपनी ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण कंपनी को तिमाही आधार पर ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। वोडाफोन आइडिया ने 4 जुलाई से मोबाइल सर्विसेज की दरों में 11 से 24 प्रतिशत का इजाफा किया है।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में गिरावट- India TV Paisa Image Source : INDIA TV वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में गिरावट

कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बुधवार को दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। वोडाफोन आइडिया ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उन्हें 7175.9 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में कंपनी के नुकसान में गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 8746.6 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। कंपनी ने कहा कि जुलाई में टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के बाद प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में बढ़ोतरी की वजह से नुकसान में गिरावट दर्ज की गई है।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में गिरावट

कंपनी ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण कंपनी को तिमाही आधार पर ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। वोडाफोन आइडिया ने 4 जुलाई से मोबाइल सर्विसेज की दरों में 11 से 24 प्रतिशत का इजाफा किया है। शुल्क बढ़ोतरी के बाद वीआईएल के कुल ग्राहकों के साथ-साथ 4G ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट आई है। तिमाही आधार पर कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ से घटकर 20.5 करोड़ और 4G ग्राहकों की संख्या 12.67 करोड़ से घटकर 12.59 करोड़ हो गई। कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने अभी भी पूंजी की लागत को पूरा करने के लिए टैरिफ में एक बार और इजाफा करने की जरूरत का संकेत दिया है। 

बुधवार को कंपनी के शेयरों ने बनाया नया 52 वीक लो

बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी के नुकसान में बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 6432 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उनका रेवेन्यू बढ़कर 10,932.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,716.3 करोड़ रुपये था। बुधवार को कंपनी के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। आज वोडाफोन आइडिया के शेयर का भाव 3.91% (0.30 रुपये) गिरकर 7.37 रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयरों ने आज कारोबार के दौरान 7.33 रुपये का नया 52 वीक लो टच किया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 19.15 रुपये है।

Latest Business News