A
Hindi News पैसा बाजार Vibhor Steel IPO: 86% GMP के साथ धमाल मचा रहा ये आईपीओ, 13 फरवरी से लगा सकते हैं दांव

Vibhor Steel IPO: 86% GMP के साथ धमाल मचा रहा ये आईपीओ, 13 फरवरी से लगा सकते हैं दांव

Vibhor Steel IPO: विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 13 फरवरी से निवेशकों के लिए खुलेगा। इसका लॉट साइज 99 शेयरों का है।

कंपनी स्टील पाइप्स- India TV Paisa Image Source : FILE कंपनी स्टील पाइप्स का निर्माण करती है।

Vibhor Steel Tube IPO: अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। शेयर बाजार में 13 फरवरी से विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ खुलने जा रहा है। ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए 15 फरवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 141 रुपये से लेकर 151 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस इश्यू का साइज 72.17 करोड़ रुपये का होगा। 

लॉट साइज

जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का लॉट साइज 99 शेयरों निर्घारित किया गया है। एक लॉट की बोली लगाने के लिए आपको कम से कम 14,949 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा संस्थागत निवेशकों, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित किया गया है। इस शेयर की लिस्टिंग 20 फरवरी, 2024 को एनएसई और बीएसई पर होने की संभावना है।  

Vibhor Steel Tube IPO आज का GMP

मार्केट के जानकारों के मुताबिक, विभोर स्टील ट्यूब के प्रति शेयर पर 130 रुपये का जीएमपी चल रहा है, जो कि इसके प्राइस बैंड के उच्चतम भाव 151 का 86 प्रतिशत है। जीएमपी के हिसाब से विभोर स्टील ट्यूब आईपीओ की लिस्टिंग 281 रुपये के करीब हो सकती है। बता दें, जीएमपी मार्केट की परिस्थितियों के मुताबिक बदलता रहता है। 

विभोर स्टील ट्यूब्स का कारोबार 

विभोर स्टील ट्यूब्स एक हाई-क्वालिटी स्टील प्रोडक्ड्स का निर्माण करती है। कंपनी के हाई-एंड स्टील ट्यूब्स और पाइप्स का उपयोग घरेलू, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में होता है। कंपनी के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1,114 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी को 21.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक कंपनी को 531.24 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस दौरान कंपनी को 8.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

Latest Business News