A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की बेहद कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 339 अंक गिरकर 65 हजार के करीब, निफ्टी भी 105 अंक टूटा

शेयर बाजार की बेहद कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 339 अंक गिरकर 65 हजार के करीब, निफ्टी भी 105 अंक टूटा

बीएसई सेंसेक्स 339.75 अंक टूटकर 65,062.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 105.65 अंक गिरकर 19,328.90 अंक पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार की बेहद कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 339.75 अंक टूटकर 65,062.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 105.65 अंक गिरकर 19,328.90 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो सिर्फ आईटी के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं, फार्मा, बैंकिंग, मेटल समेत तमाम दूसरे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में इन्फोसिस का शेयर टॉप गेनर है। वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को टॉप लूजर स्टॉक में शामिल है। 

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट 

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में थे। वहीं आईटीसी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, विप्रो, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 84.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Latest Business News