Dividend Stock: दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड दे रही हैं। इसी बीच एक और कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। जी हां, गाड़ियों के इंजन ऑयल और लुब्रीकेंट बनाने वाली कंपनी Veedol अपने शेयरहोल्डरों को हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को 12 नवंबर को दी गई सूचना में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 20 रुपये (1000%) का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए 22 नवंबर को फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये पहला अंतरिम डिविडेंड होगा। Veedol ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 22 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी 22 नवंबर को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि 22 नवंबर को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। 20 रुपये के डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए कल यानी गुरुवार, 21 नवंबर को आखिरी मौका है। कल खरीदे गए कंपनी के शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का पूरा लाभ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि सभी पात्र निवेशकों को 10 दिसंबर, 2024 तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
पिछले 3 महीने में 26.50 प्रतिशत गिरा है शेयर का भाव
बताते चलें कि मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.30 रुपये (0.19%) की मामूली बढ़त के साथ 1754.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। वीडॉल के शेयरों का 52 वीक हाई 2800.00 रुपये और 52 वीक लो 1242.60 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक पिछले 6 महीने से कंपनी के शेयरों में गिरावट चल रही है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले 1 हफ्ते में 5.09 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 14.15 प्रतिशत और पिछले 3 महीने में 26.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
Latest Business News