अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की तरफ से अभी तक कुल डिविडेंड भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है।
मई में 11 रुपये और जुलाई में 4 रुपये के डिविडेंड को दी गई थी मंजूरी
बताते चलें कि इससे पहले कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए कुल 4,089 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इसके बाद 26 जुलाई को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (कुल 1564 करोड़ रुपये) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई थी।
20 रुपये के डिविडेंड के लिए निवेशकों को कुल 7,821 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी कंपनी
वेदांता लिमिटेड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ''वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 सितंबर, 2024 को हुई मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 20 रुपये के तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए कंपनी अपने शेयरहोल्डरों में कुल 7,821 करोड़ रुपये का वितरण करेगी।''
चालू वित्त वर्ष में अभी तक कुल 13,474 करोड़ रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी
इस तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी द्वारा डिविडेंड के लिए किया जाने वाला कुल भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान वेदांता ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए 29.5 रुपये प्रति शेयर का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जो 10966 करोड़ रुपये था।
सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
बताते चलें कि सोमवार, 2 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.95 रुपये (1.06%) की गिरावट के साथ 463.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 461.20 रुपये का Low और 473.20 रुपये का High टच किया था। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 506.85 रुपये है।
Latest Business News