A
Hindi News पैसा बाजार US Fed Meeting : अमेरिका में आज होने वाला है ब्याज दरों पर बड़ा फैसला, भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

US Fed Meeting : अमेरिका में आज होने वाला है ब्याज दरों पर बड़ा फैसला, भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

US Fed meeting : आज रात अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पॉवेल प्रमुख ब्याज दरों पर फैसला सुनाएंगे।

यूएस फेड गवर्नर- India TV Paisa Image Source : FILE यूएस फेड गवर्नर

US Fed Meeting : अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व की इस समय बैठक चल रही है। दो दिवसीय यह बैठक आज बुधवार को खत्म होगी। इस बैठक में प्रुमख ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा। यूएस फेड के गवर्नर जेरोम पॉवेल आज रात यह फैसला सुनाएंगे। इस फैसले का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय शेयर बाजार के निवेशक भी इस फैसले की राह देख रहे हैं। आइए जानते हैं कि फेड आज रेट कट पर क्या डिसिजन ले सकता है और इसका भारतीय मार्केट पर क्या असर पड़ेगा।

0.25% घट सकती है ब्याज दर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेडरल रिजर्व अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंक यानी 0.25% की कटौती कर सकता है। यह लगातार तीसरा रेट कट होगा। इससे फेडरल फंड्स रेट मौजदा 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% पर आ जाएगी। मार्केट रेट कट को लेकर कॉन्फिडेंट है। सीएमई ग्रुप का फेडवॉच टूल रेट कट की 99% संभावना बता रहा है। दिसंबर के शानदार रोजगार के आंकड़े और पिछले हफ्ते के महंगाई के आंकड़े ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके बाद जनवरी में रेट कट की संभावना कम नजर आ रही है। मार्केट को जनवरी में रेट कट की सिर्फ 15% उम्मीद है।

शेयर बाजार पर क्या होगा असर?

मार्केट को मौजूदा फेड बैठक से तो 0.25% रेट कट की उम्मीद है, लेकिन उससे महत्वपूर्ण यह है कि आगे और कितनी कटौतियां हो सकती हैं। बाजार पर नजर रखने वाले लोग इस बात पर नजर रखेंगे कि रेट कट सायकल में अभी और कितना कुछ बाकी है। मार्केट आगे साल 2025 में तीन रेट कट की उम्मीद कर रहा है, लेकिन रेटिंग एजेंसी नोमुरा का कहना है कि अगले साल सिर्फ 1 रेट कट ही हो सकती है। नोमुरा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि पॉवेल रेट कट की रफ्तार धीमी करने की योजना का संकेत देंगे।' अमेरिका में रेट कट भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव बात होती है। लेकिन अगर आगे भी रेट कट के संकेत मिलते हैं, तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। फेड का रेट कट सायकल भारत में FII के निवेश को प्रभावित कर सकता है। अक्टूबर और नवंबर में एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से 1,16,437 करोड़ रुपये की बड़ी निकासी की थी। इसके बाद दिसंबर में एफआईआई लिवाल हुए हैं। दिसंबर में अब तक एफआईआई ने 25,702 करोड़ रुपये का निवेश भारतीय शेयर बाजार में किया है।

Latest Business News