अमेरिका बेस्ड सिटीग्रुप (Citigroup) ने सोमवार को ओपन मार्केट के लेनदेन के जरिये प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों आरबीएल बैंक और साउथ इंडियन बैंक के 222 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। सिटीग्रुप ने अपनी सहयोगी सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस के जरिये बीएसई पर दो अलग-अलग थोक सौदों के जरिए ये शेयर खरीदे हैं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने आरबीएल बैंक (RBL Bank) के 66.97 लाख शेयर खरीदे, जो उसकी 1.11 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।
साउथ इंडियन बैंक में खरीदी 0.7% हिस्सेदारी
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) में 1.76 करोड़ से अधिक शेयर या 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी गई। आरबीएल बैंक के शेयर औसतन 255.40 रुपये प्रति शेयर और साउथ इंडियन बैंक के शेयर औसतन 28.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। इस तरह कुल सौदा 221.89 करोड़ रुपये का रहा। ये शेयर कॉपथाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बेचे।
क्या हैं शेयरों के हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को आरबीएल बैंक का शेयर 0.37 फीसदी या 0.95 रुपये बढ़कर 255.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 300.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 138.85 रुपये है। बीएसई पर सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 15,463.33 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। वहीं, साउथ इंडियन बैंक का शेयर सोमवार को 3.25 फीसदी या 0.96 रुपये गिरकर 28.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 36.91 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 13.90 रुपये है। बीएसई पर सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 7,468.47 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।
Latest Business News