A
Hindi News पैसा बाजार IPO में पैसे लगाने के लिए रहें तैयार! इस सप्ताह आएंगे इन कंपनियों के आईपीओ, मिल सकता है कमाई का मौका

IPO में पैसे लगाने के लिए रहें तैयार! इस सप्ताह आएंगे इन कंपनियों के आईपीओ, मिल सकता है कमाई का मौका

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ, स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ और एक्मे फिनट्रेड इंडिया इस सप्ताह अपने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ला रही हैं। निवेशकों के लिए पैसे कमाने का यह मौका शानदार हो सकता है।

ग्रे मार्केट में भी इन कंपनियों को लेकर पॉजिटिव रुझान हैं।- India TV Paisa Image Source : FILE ग्रे मार्केट में भी इन कंपनियों को लेकर पॉजिटिव रुझान हैं।

आईपीओ का इंतजार करने वाले निवेशकों के लिए इस सप्ताह अच्छे मौके होंगे। मार्केट में तीन कंपनियों के आईपीओ- डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ, स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ और एक्मे फिनट्रेड इंडिया आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे। डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ इस सप्ताह का पहला आईपीओ होगा। डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ 19 जून 2024 को खुलेगा, स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 जून 2024 को खुलेगा और एक्मे फिनट्रेड इंडिया आईपीओ के लिए बोली 19 जून 2024 को शुरू होगी।

किस कंपनी का कितना है टारगेट

खबर के मुताबिक, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ का टारगेट ₹418.01 करोड़ जुटाना है, एक्मे फिनट्रेड इंडिया का आईपीओ आकार ₹132 करोड़ है, जबकि स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ ₹537.02 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। यानी इस सप्ताह मार्केट में लगभग ₹1087 करोड़ दांव पर होंगे।

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ 19 जून 2024 को खुलेगा और 21 जून 2024 को बंद होगा। इंजीनियरिंग कंपनी ने डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ का मूल्य बैंड ₹193 से ₹203 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू ताजा समस्याओं और बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) का मिश्रण है। इंजीनियरिंग कंपनी का लक्ष्य नए इश्यू के ज़रिए पूंजी जुटाना है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹49 है।

एक्मे फिनट्रेड इंडिया आईपीओ

एक्मे फिनट्रेड इंडिया एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है जो स्पेशल फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करती है। कंपनी का आईपीओ, 19 जून से 21 जून 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी ने एक्मे फिनट्रेड इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह एक नया इश्यू है, जिसमें कंपनी का लक्ष्य नए इश्यू जारी करके ₹132 करोड़ जुटाना है। बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, सोमवार को ग्रे मार्केट में एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के शेयर ₹34 के प्रीमियम पर उपलब्ध है।

स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ विवरण

स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ 21 जून 2024 से 25 जून 2024 तक बोली के लिए खुला रहेगा। लग्जरी फर्नीचर डिजाइनर कंपनी ने स्टेनली लाइफस्टाइल आईपीओ मूल्य बैंड ₹351 से ₹369 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का लक्ष्य नए शेयर जारी करके ₹200 करोड़ जुटाना है, जबकि ₹337.02 करोड़ ओएफएस रूट के लिए रिजर्व हैं। बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, फर्नीचर डिजाइनर कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज ₹111 है।

Latest Business News