A
Hindi News पैसा बाजार अडाणी ग्रुप के इस शेयर में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानें अभी कैसी है स्थिति

अडाणी ग्रुप के इस शेयर में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानें अभी कैसी है स्थिति

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर, पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1324.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों ने आज जबरदस्त तेजी के साथ 1364.00 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1445.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1301 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे।

सोमवार को 1445 तक पहुंचा शेयर का भाव- India TV Paisa Image Source : PTI सोमवार को 1445 तक पहुंचा शेयर का भाव

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 9 प्रतिशत तक चढ़ गया। बीएसई पर लिस्ट अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह करीब 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1445 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि, अडाणी ग्रीन के शेयरों में ये तूफानी तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और इसमें तेजी से गिरावट आने लगी। दोपहर 01.24 बजे तक कंपनी के शेयर 9.15 रुपये (0.69%) के नुकसान के साथ 1315.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

सोमवार को 1445 तक पहुंचा शेयर का भाव

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर, पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1324.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों ने आज जबरदस्त तेजी के साथ 1364.00 रुपये के भाव पर कारोबार शुरू किया। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1445.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1301 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज किस लेवल का उतार-चढ़ाव चल रहा है।

2173.65 रुपये है अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक हाई

अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक हाई 2173.65 रुपये है। इसका 52 वीक लो 870.90 रुपये है। यानी, एक साल के अंतराल में इस शेयर ने काफी कुछ देखा है। बताते चलें कि अडाणी ग्रुप पर एक के बाद एक लग रहे आरोपों की वजह से ग्रुप के शेयरों पर काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है। अडाणी ग्रुप के लिए ताजा समस्याएं अमेरिका की ओर से खड़ी हुई हैं। अमेरिका की एक अदालत ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के खिलाफ रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

गिरावट से उबर रहे हैं ग्रुप के शेयर

अमेरिकी कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, ग्रुप के शेयर अब तेजी से ग्रो भी कर रहे हैं। हालांकि, आज कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।

Latest Business News