A
Hindi News पैसा बाजार Modi 3.0 की आहट से Share Market में जबरदस्त रिकवरी, PSU, बैंकिंग और पावर स्टॉक्स में खरीदारी लौटी

Modi 3.0 की आहट से Share Market में जबरदस्त रिकवरी, PSU, बैंकिंग और पावर स्टॉक्स में खरीदारी लौटी

Share Market News : शुरुआती कारोबार में जबरदस्त बिकवाली के बाद दोपहर के सत्र में शेयर बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआत में सेंसेक्स 6000 अंक तक टूट गया था।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : REUTERS शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार में आज चुनावी नतीजों के दिन जमकर बिकवाली हुई है। चुनावी रिजल्ट में बीजेपी का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं रहने से पीएसयू और अडानी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई है। सेंसेक्स आज 76,285.78 अंक पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान यह 6051 अंक गिरकर 70,234.43 तक लुढ़क गया था। हालांकि, बाद में अच्छी रिकवरी हुई और दोपहर 2 बजे करीब सेंसेक्स 4.44 फीसदी या 3395 अंक की गिरावट के साथ 73,055 पर ट्रेड करता दिखा। इस समय निफ्टी 1058 अंक की गिरावट के साथ 22,205 पर ट्रेड करता दिख रहा था। शुरुआती कारोबार में मार्केट में बड़ी गिरावट की वजह चुनावी नतीजों के रुझानों में एग्जिट पोल्स का बुरी तरह फेल हो जाना था। लेकिन अंत में एनडीए के फिर से सरकार बनाने के संकेतों को देख मार्केट की जान में जान आई। दोपहर ढाई बजे करीब एनडीए की 300, इंडिया गठबंधन की 225 और अन्य की 18 सीटें आती दिख रही थीं।

अडानी के शेयरों का बुरा हाल

चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझान देखकर अडानी के शेयरों में निवेशकों ने जबरदस्त बिकवाली की। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज गिरकर 2734 रुपये तक चला गया था। कुछ रिकवरी के बाद यह दोपहर 2 बजे 12.69 फीसदी की गिरावट के साथ 3175 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर दोपहर के सत्र में 13.17 फीसदी गिरकर 1367 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 1188 रुपये तक गिर गया था। अडानी पावर का शेयर 9.10 फीसदी गिरकर 795 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 700 रुपये तक डाउन गया था।

अडानी एनर्जी का शेयर 15.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1037 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 977 रुपये तक नीचे गया था। अडानी ग्रीन का शेयर 13.93 फीसदी गिरकर 1753 रुपये तक गया। यह 1630 रुपये तक डाउन गया था। अडानी टोटल का शेयर 11.70 फीसदी गिरकर 988 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 897 रुपये तक नीचे गया था। अडानी विल्मर का शेयर 7.03 फीसदी की गिरावट के साथ 342 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 331 रुपये तक डाउन गया था।

PSU शेयरों में आई कुछ रिकवरी

भेल का शेयर दोपहर के सत्र में 17.22 फीसदी या 53.60 रुपये गिरकर 257.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह आज 223 रुपये तक डाउन गया था। बीपीसीएल का शेयर 11.66 फीसदी या 77 रुपये की गिरावट के साथ 588 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 566 रुपये तक डाउन गया था। आईआरसीटीसी का शेयर 9.83 फीसदी या 103 रुपये गिरकर 950 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 843 रुपये तक डाउन गया था। आईआरएफसी का शेयर 8.18 फीसदी या 15 रुपये टूटकर 173 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 151 रुपये तक डाउन गया था।

सरकारी बैंकों के शेयरों में भी कम हुई गिरावट

दोपहर के सत्र में बैंकिग शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली। एसबीआई का शेयर 12.46 फीसदी या 112.85 अंक गिरकर 792.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 734 रुपये तक डाउन गया था। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 13.30 फीसदी या 39 रुपये गिरकर 257 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 237 रुपये तक डाउन गया था। पंजाब नेशनल बैंक 11.90 फीसदी या 16.30 रुपये की गिरावट के साथ 120 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह 106 रुपये तक डाउन गया था।

Latest Business News