भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए 2024 काफी बिजी रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ इस साल मार्केट में लॉन्च होंगे। इस साल कंपनियां आईपीओ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने की तैयारी कर रही हैं। यह रकम साल 2023 में जुटाई गई ₹49,434 करोड़ की रकम से दोगुनी है। इन आईपीओ की एवरेज साइज भी दोगुने से अधिक 2000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इस साल कई लार्ज साइज आइपीओ मार्केट में डेब्यू करने वाले हैं। 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने जा रही करीब 28 कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।
आएगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ
इसके अलावा, 36 अन्य कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया हुआ है। प्राइमडेटाबेस डॉट कॉम के अनुसार, इन कंपनियों की 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने की योजना है। इनमें ओला इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसने पिछले महीने सेबी में डीआरएचपी फाइल किया था। इस तरह यह फ्रेश पब्लिक ऑफर लाने वाला पहला ईवी स्टार्टअप होगा। 8,300 करोड़ रुपये यानी 1 बिलियन डॉलर के इस आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे। वहीं, 95.2 मिलियन शेयर ओएफएस में रखे जाएंगे।
2024 में आ रहे ये बड़े आईपीओ
कंपनी | आईपीओ साइज |
ओला इलेक्ट्रिक | 8,300 करोड़ |
ओरावेल स्टेज (ओयो) | 8,300 करोड़ |
स्विगी | 8,300 करोड़ |
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज | 8,300 करोड़ |
पेयू | 5,000 करोड़ |
एनएसडीएल | 4,500 करोड़ |
स्विगी जुटाएगा 1 बिलियन डॉलर
सॉफ्टबैंक समर्थित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने हाल ही में 1 अरब डॉलर के पब्लिक इश्यू के लिए बैंकर्स का चुनाव किया है। 2023 की आखिरी तिमाही में आईपीओ और ब्लॉक एक्टिविटी दोनों में ही तेजी देखने को मिली थी। यह ट्रेंड 2024 में भी जारी रहेगा। घरेलू और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का मजबूत निवेश इसे सपोर्ट करेगा। ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बायजू भी अपने ट्यूशन बिजनस आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के आईपीओ के जरिए इस साल 1 अरब डॉलर की रकम जुटाना चाहता है।
Latest Business News