इन 5 SME कंपनियों ने दिया 2500% तक छप्परफाड़ रिटर्न, बीते एक साल में निवेशक हो गए मालामाल
आपको बता दें कि शिपिंग कंपनी Knowledge Marine & Engineering Works का स्टाॅक 1 साल में निवेशकों को 2500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेशकों को बड़ी कंपनियों ने निराश किया है। इसकी वजह है कि देश की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियां निवेशकों को रिटर्न देने में फिसड्डी साबित हुईं हैं। वहीं, एक साल पहले लिस्ट हुई एसएमई कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आइए, जानते हैं ऐसी ही 5 कंपनियों के बारे में जिसने 2000 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
Knowledge Marine & Engineering Works
आपको बता दें कि इस शिपिंग कंपनी का स्टाॅक 1 साल में निवेशकों को 2500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 37 रुपये के इश्यू प्राइश पर इस कंपनी का आईपीओ आया था। आज के समय में इसके स्टाॅक का भाव 980 रुपये है। इस तरह मार्च, 2021 से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 2,559.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Cool Caps Industries
इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले एक साल में 1200 चढ़ा है। मार्च 2022 में 38 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट होने के बाद इसका शेयर 504 रुपये के रिकाॅर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को शानदार कमाई हुई है।
Gretex Corporate Services
अगस्त 2021 में 170 रुपये के इश्यू प्राइस पर ल्स्टि होने के बाद पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में 900 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई। हालांकि, बाद में 8ः1 बोनस इश्यू करने के बाद शेयर में गिरावट आई। अभी यह 189 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Connected Wireless Devices
अक्टूबर 2021 में 180 रुपये के भाव लिस्ट होने के बाद पिछले एक साल में यह शेयर 800 फीसदी चढ़कर 1600 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से शेयर में गिरावट देखने को मिली। अभी यह शेयर 1811 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Rajeshwari Cans
अप्रैल, 2021 में लिस्ट होने के बाद पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में 700 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। आपको बता दें कि यह शेयर 20 रुपये के इश्यू प्राइस पर 2021 में लिस्ट हुआ था। यह कंपनी टोबैको को पैक करने के लिए अलग-अलग साइज के कैन बनाती है।