Mutual Funds: शेयर बाजार में 27 सितंबर के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 27 सितंबर को बाजार अपने लाइफटाइम हाई पर था। इस दिन बीएसई सेंसेक्स 85,978.25 अंकों पर बंद हुआ था तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 26,277.35 अंकों के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था। इसके बाद से बाजार में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार, 19 नवंबर को बढ़त के बावजूद सेंसेक्स 77,578.38 अंकों पर है और निफ्टी 23,518.50 अंकों पर है।
बाजार में गिरावट से म्यूचुअल फंड्स पर पड़ा बुरा असर
शेयर बाजार में जारी गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड्स पोर्टफोलियो पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। पिछले 1 महीने में लगभग सभी कैटेगरी के म्यूचुअल फंड्स में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 1 साल की बात करें तो ऐसी कई स्कीम्स हैं जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज हम यहां उन 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। खास बात ये है कि टॉप 5 फंड्स की लिस्ट में 3 फंड्स मोतीलाल ओसवाल के हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में टॉप पर भी मोतलाल ओसवाल का ही एक फंड है, जिसने पिछले 1 साल में 55 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
Motilal Oswal Large & Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल के लार्ज और मिडकैप फंड ने पिछले डेढ़ महीने से जारी भारी-भरकम गिरावट के बावजूद पिछले एक साल में 43.77 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
मोतीलाल ओसवाल के ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने गिरावट के बीच पिछले 1 साल में 47.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉल कैप फंड ने बाजार में जारी गिरावट के बावजूद पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 49.26 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।
Invesco India Focused Fund
इंवेस्को इंडिया फोकस्ड फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 49.56 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
Motilal Oswal Midcap Fund
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मोतीलाल ओसवाल का मिडकैप फंड है। मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बाजार में जारी कोहराम के बावजूद अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 54.94 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Latest Business News