नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,03,532. 08 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत नीचे आया। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
किस कंपनी की बाजार पूंजी कितनी घटी
वहीं दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 13,772.72 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 8,987.
52 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,22,938.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 8,386.79 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,23,790.27 करोड़ रुपये रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल को 3,157.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 2,993.33 करोड़ रुपये घटकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये पर आ गया।
पूंजीकरण में बदलाव के बाद कंपनियों की रैंकिंग
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
Latest Business News