वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 31.61 अंक की तेजी के साथ 61,224.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 13.20 अंक चढ़कर 18,103.05 अंक पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर शुरुआती कारोबार में देखने को नहीं मिल रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर सोना रिकाॅर्ड हाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल बाजार में सोना 2,055.54 प्रति औंस पर पहुंच गया है। इसका असर आज भारतीय मार्केट में दिखाई देगा। सोना 10 ग्राम 61 हजार के पार पहुंच सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में पिछले आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 161.41 अंक की गिरावट के साथ 61,193.30 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.80 अंक की गिरावट के साथ 18,089.85 अंक पर बंद हुआ था।
Latest Business News