शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स 648.97 अंकों की तेजी के साथ 79,754.85 अंकों पर खुला। निफ्टी 50 भी 191.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,334.85 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे जबकि सिर्फ एक कंपनी के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 3.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.42 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.21 प्रतिशत, टीसीएस 2.02 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। टाइटन के शेयर 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 48 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और बाकी की 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बुधवार को मामूली बढ़त लेकर बंद हुए थे भारतीय बाजार
इससे पहले, बुधवार को शेयर बाजार काफी फ्लैट रहे थे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 149 अंकों की बढ़त के साथ 79,105 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 4.75 अंकों की बढ़त लेकर 24,143 अंकों पर बंद हुआ था। बुधवार को टीसीएस में 2.29 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.96 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.47 फीसदी, इंफोसिस में 1.25 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी ओर, डिविस लैब के शेयर सबसे ज्यादा 4.03 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.17 फीसदी, कोल इंडिया में 3 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.35 फीसदी और डॉ रेड्डी के शेयर 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
1 अगस्त को सेंसेक्स ने टच किया था 82129.49 अंकों का ऑल टाइम हाई
बताते चलें कि 1 अगस्त, 2024 को बीएसई सेंसेक्स ने 82129.49 अंकों का अपना ऑल टाइम हाई टच किया था। हालांकि, उसके बाद से ही घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे पहले अमेरिका में मंदी की आहट और जापान में येन कैरी ट्रेड के नियमों में बदलाव के बाद हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट ने बाजार को जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया है।
Latest Business News