इस कंपनी का IPO आज लिस्ट होने के बाद लुढ़का, अब क्या करें निवेश करने वाले निवेशक
बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,928.25 करोड़ रुपये रहा। एचएमए एग्रो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.62 गुना अभिदान मिला थ।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के बाद तेजी से शुरुआत किया। हालांकि, मुनाफावसूली से कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर नीचे आ गया। बीएसई में फ्रोजन मांस का निर्यात करने वाली कंपनी का शेयर शुरुआत में अपने निर्गम मूल्य 585 रुपये पर 5.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 615 रुपये पर था। दिन में कारोबार के दौरान यह 14.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 670.45 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, मुनाफावसूली से कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह अपने निर्गम मूल्य से 0.04 प्रतिशत नीचे 584.75 रुपये पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 6.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 625 रुपये पर हुई। बाद में यह शुरुआती लाभ को गंवा कर 579.20 रुपये पर बंद हुआ। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी अवधि के निवेशक इस आईपीओ के साथ बने रह सकते हैं। हालांकि, लिस्टिंग गेन या शॉर्ट टर्म वालों को निकल जाना चाहिए। बाजार में गिरावट आने पर इसमें और गिरावट आ सकती है।
कंपनी का मार्केट कैप 2,928 करोड़ रुपये
बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,928.25 करोड़ रुपये रहा। एचएमए एग्रो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.62 गुना अभिदान मिला थ। कंपनी के 480 करोड़ रुपये के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 330 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर था।
पीकेएच वेंचर्स के आईपीओ को 65 प्रतिशत मिला सब्सक्रिप्शन
निर्माण कार्यों से जुड़ी और होटल चलाने वाली कंपनी पीकेएच वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के अंतिम दिन मंगलवार को 65 प्रतिशत अभिदान ही मिल पाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी के आईपीओ के तहत की गई 2,56,32,000 शेयरों की पेशकश में से 1,67,24,300 शेयरों के लिये ही आवेदन आये हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.67 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 99 प्रतिशत अभिदान मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 11 प्रतिशत अभिदान ही मिला। पांच रुपये अंकित मूल्य के 2,56,32,000 इक्विटी शेयर में से 1,82,58,400 शेयर ताजा निर्गम हैं जबकि 73,73,600 शेयर प्रवर्तक प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बिक्री पेशकश के लिये रखे हैं। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।