नई दिल्ली। शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह हरे निशान में खुलने और थोड़ी देर में 500 अंक से अधिक लुढ़कने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी से रिकवरी लौटी है। 12:30 बजे तक सेंसेक्स 67.95 अंक चढ़कर 57,689.14 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 28.30 अंक की तेजी के साथ 17,241.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में क्यों गिरावट बढ़ी थी
बाजर विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार ने फेड और रूस-यूक्रेन तनाव से संभावित नतीजों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जब तक इन मुद्दों पर स्पष्टता नहीं आती है, तब तक यह अनिश्चितता बाजार में बनी रहेगी। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता है। इसके साथ विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। इन कारणों से बाजार में बिकवाली हावी है।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो इस दौरान लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत फिसलकर 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वही शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,157.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
Latest Business News