A
Hindi News पैसा बाजार Share Market में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 279 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़ककर 16,514 पर आया

Share Market में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 279 अंक टूटा, निफ्टी लुढ़ककर 16,514 पर आया

बीएसई सेंसेक्स 279.62 अंक गिरकर 55,489.61 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 70.25 अंक गिरकर 16,514.05 अंक पर आ गया है।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Share Market में गिरावट बढ़ गई है। विदेशी कोषों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांको में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स 279.62 अंक गिरकर 55,489.61 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 70.25 अंक गिरकर 16,514.05 अंक पर आ गया है। 

इन प्रमुख शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाटा स्टील और टाइटन गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इसके विपरीत एमएंडएम और एक्सिस बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

बीते हफ्ते टूटकर बंद हुआ था बाजार 

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 48.88 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 43.70 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 16,584.30 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत उछलकर 120.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

रुपया मजबूती के साथ खुला 

विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 77.62 के स्तर पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की मजबूती सीमित रही। 

Latest Business News