शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ 66,795.14 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.80 अंक की मजबूती के साथ 19,751.65 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ 66,795.14 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.80 अंक की मजबूती के साथ 19,751.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली। शेयर बाजार में तेजी जारी रहने से निवेशकों की बंपर कमाई हो रही है। आज भी निवेशकों की अच्छी कमाई हुई।
इस कारण बाजार में तेजी रही
विदेशी निवेश जारी रहने और अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ बाजार में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में अच्छी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 66,795.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 417.09 अंक उछलकर 67,007.02 अंक तक चला गया था। यह पहला मौका है जब कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,000 अंक के पार गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 19,749.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 108 अंक की बढ़त के साथ नई ऊंचाई 19,819.45 अंक तक चला गया था।
इन्फोसिस सबसे ज्यादा 3.67 प्रतिशत चढ़ा
सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस सबसे ज्यादा 3.67 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहें। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘तेजड़िये लगातार बाजार को गति दे रहे हैं। लेकिन शेयरों के दाम ऊंचे होने को लेकर चिंता के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डॉलर सूचकांक में तेजी से गिरावट और अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल कम होने से उभरते बाजारों में नकदी का प्रवाह हो रहा है। चीन में आर्थिक वृद्धि संतोषजनक नहीं रहने और अमेरिकी बाजार के परिदृश्य में सुधार निवेशकों को भारतीय बाजार के प्रति आकर्षित कर रहा है।’’
वैश्विक बाजारों में भी रही तेजी
वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रही और सोमवार को उन्होंने 73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बाजार में किसी भी समय सुधार संभव
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 67,000 अंक के एक और मील के पत्थर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि चूंकि बाजार बहुत ज्यादा तेजी से ऊपर गया है, इसलिए किसी भी समय इसमें सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हो सकती है। एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे बैंक निफ्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा, बैंकिंग शेयरों से और अच्छे नतीजे आने की संभावना है।