नयी दिल्ली। खनन उद्योग में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को इसके निर्गम मूल्य 453 रुपये के मुकाबले लगभग 68 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 66.22 फीसदी की बढ़त के साथ 753 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। यह आगे 69.33 प्रतिशत उछलकर 767.10 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, यह 67.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 760 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
टेगा इंडस्ट्रीज लि.के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और तीन दिसंबर को आवेदन देने के अंतिम दिन कुल 219.04 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ की कीमत 443-453 रुपये प्रति शेयर थी।
सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा
सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 15 दिसंबर को होगी। पहले कंपनी बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी लेकिन बाद में उसे घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया। सुप्रिया लाइफसाइंस सक्रिय दवा घटकों के विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है।
Latest Business News