A
Hindi News पैसा बाजार 1 शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, तगड़ी कमाई पक्की, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब

1 शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, तगड़ी कमाई पक्की, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब

कंपनी ने निवेशकों को दिए जाने वाले इस 76 रुपये के डिविडेंड के लिए पहले ही रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया था। टीसीएस ने डिविडेंड की पेमेंट के लिए शुक्रवार, 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

tcs, tcs, tcs share price, tcs dividend, tcs dividend record date, tcs divided payment date, tcs sha- India TV Paisa Image Source : INDIA TV 16 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही मिलेगा डिविडेंड का लाभ

Dividend Stock: जनवरी की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2024) के नतीजे जारी करने लगी हैं। ये कंपनियां नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। इसी सिलसिले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने भी 9 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने नतीजे जारी करने के साथ ही निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

हर शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर कुल 76 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों को 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के साथ ही 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड देने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने निवेशकों को दिए जाने वाले इस 76 रुपये के डिविडेंड के लिए पहले ही रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया था। टीसीएस ने डिविडेंड की पेमेंट के लिए शुक्रवार, 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

16 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही मिलेगा डिविडेंड का लाभ

टीसीएस के शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 17 जनवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ उठाना है तो उसे 16 जनवरी को बाजार बंद होने से पहले-पहले शेयर खरीदने होंगे। 

बुधवार को मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर

बताते चलें कि बुधवार को दोपहर 12.13 बजे तक टीसीएस के शेयर बीएसई पर 5.75 रुपये (0.14%) की मामूली गिरावट के साथ 4228.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को गिरावट के साथ 4233.75 रुपये के भाव पर बंद हुए आईटी कंपनी के शेयर आज भी गिरावट के साथ 4223.75 रुपये के भाव पर खुले। खबर लिखे जाने तक टीसीएस के शेयर 4246.60 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 4208.00 रुपये इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे।

Latest Business News