A
Hindi News पैसा बाजार हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड, स्टॉक खरीदने का आज आखिरी दिन

हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड, स्टॉक खरीदने का आज आखिरी दिन

बुधवार, 16 अक्टूबर को टीसीएस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को बीएसई पर टीसीएस के शेयर 22.70 रुपये (0.55%) की गिरावट के साथ 4094.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

बुधवार को टीसीएस के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट- India TV Paisa Image Source : FREEPIK बुधवार को टीसीएस के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

Dividend Stock: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अभी हाल ही में अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने 10 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही निवेशकों के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। टीसीएस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड की जानकारी देते हुए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी जानकारी दी थी।

शुक्रवार, 18 अक्टूबर को फिक्स है रिकॉर्ड डेट

टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 18 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया था। यानी 18 अक्टूबर को जिन शेयरहोल्डरों के पोर्टफोलियो में टीसीएस के शेयर होंगे, सिर्फ उन शेयरहोल्डरों को ही डिविडेंड दिया जाएगा। जो निवेशक 18 अक्टूबर को टीसीएस के शेयर खरीदेंगे, उन्हें डिविडेंड नहीं दिया जाएगा। लिहाजा, हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों के पास टीसीएस के शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है।

बुधवार को टीसीएस के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

बताते चलें कि बुधवार, 16 अक्टूबर को टीसीएस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को बीएसई पर टीसीएस के शेयर 22.70 रुपये (0.55%) की गिरावट के साथ 4094.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को 4117.50 रुपये के भाव पर बंद हुए आईटी कंपनी के शेयर बुधवार को गिरावट के साथ 4077.50 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4114.60 रुपये के इंट्राडे हाई और 4068.30 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे।

14.81 लाख करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप

टीसीएस के शेयरों का मौजूदा भाव, इसके 52 वीक हाई से काफी नीचे है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये और 52 वीक लो 3313.00 रुपये है। टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14,81,534.48 करोड़ रुपये है।

Latest Business News