A
Hindi News पैसा बाजार हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को बताया कि 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।

शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये के डिविडेंड की घोषणा- India TV Paisa Image Source : TATA शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये के डिविडेंड की घोषणा

भारत की सबसे बड़ी और टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। टीसीएस ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,342 करोड़ रुपये था। 

पिछली तिमाही के मुकाबले नेट प्रॉफिट में गिरावट

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) की तुलना में कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रुपये था। टीसीएस का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था। जबकि जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था। 

शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये के डिविडेंड की घोषणा

कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को बताया कि 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 18 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में मंगलवार, 5 नवंबर को दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

गुरुवार को शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

बताते चलें कि गुरुवार को टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज कंपनी के शेयर 23.90 रुपये (0.56%) की गिरावट के साथ 4228.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयरों ने 4293.30 रुपये का इंट्राडे हाई और 4200.00 रुपये का इंट्राडे लो टच किया। बताते चलें कि टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,29,872.13 करोड़ रुपये है।

Latest Business News