TCS और Infosys ने अपने निवेशकों को लंबे समय बाद किया खुश, अडाणी समूह की इस कंपनी ने किया निराश
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630% अंक चढ़ा।
शेयर बाजार में तेजी लौटने से सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का पूंजीकरण तेजी से बढ़ा है। इसका फायदा सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों को भी हुआ है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियो के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। यानी इन दोनों कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को सबसे अधिक फायदा मिला। बता दें कि इन दो कंपनियों के शेयर में लंबे समय से तेजी नहीं है। उल्टे शेयर के भाव नीचे आने से निवेशकों को नुकसान ही उठाना पड़ा है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर में तेजी आने से लंबे समय बाद इनके निवेशक खुश है क्योंकि उनकी कमाई हुई है।
अडाणी एंटरप्राइजेज के निवेशकों को नुकसान
अडाणी एंटरप्राइजेज को छोड़कर सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में अन्य लाभ में रहीं। अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,95,997.32 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण भी बढ़ा
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 5,451.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,71,094.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 2,674.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,87,908.63 करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,034.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,01,523.93 करोड़ रुपये रहा।
शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज कायम
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स शुक्रवार को अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 62,293.64 अंक पर बंद हुआ।