TCS और HDFC Bank के शेयरों में तूफानी तेजी से निवेशक हुए मालामाल, इन 2 कंपनियों ने दिया झटका
TCS का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank ने 45,338 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 14,19,270 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 प्रतिशत उछला, जबकि एनएसई निफ्टी में 546.7 अंक प्रतिशत की बढ़त हुई। इसमें टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का खासा योगदान रहा। HDFC Bank के शेयर में पिछले हफ्ते 4.44% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टीसीएस के शेयरों में 4.76% का उछाल आया है। शेयरों में तेजी से इन कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। आपको बता दें कि सेंसेक्स में शमिल कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने 45,338.17 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया। इसके चलते इनके निवेशकों की तगड़ी कमाई हुई।
2 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में छह का कुछ बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2,03,116.81 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट का सामना करना पड़ा। इंफोसिस का मूल्यांकन 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया।
इन दो कंपनियों ने कराया नुकसान
इस दौरान हालांकि, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 16,720.1 करोड़ रुपये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये रह गया। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, जिसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।