A
Hindi News पैसा बाजार टाटा पावर की इस सब्सिडरी कंपनी ने मध्य प्रदेश में शुरू किया सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

टाटा पावर की इस सब्सिडरी कंपनी ने मध्य प्रदेश में शुरू किया सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

मंगलवार को टाटा पावर के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर 01.47 तक टाटा पावर के शेयर 2.38% (9.90 रुपये) की बढ़त के साथ 426.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को 416.15 रुपये के भाव पर बंद हुए टाटा पावर के शेयर आज बढ़त के साथ 419.00 रुपये के भाव पर खुले थे।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को भी दी जानकारी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK/INDIA TV टाटा पावर ने शेयर बाजार को भी दी जानकारी

टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर के लिए आज बेहद खास दिन है। टाटा पावर की सब्सिडरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आज मध्य प्रदेश के नीमच में 431 मेगावाट डीसी सोलर प्रोजेक्ट चालू करने का ऐलान कर दिया। टाटा पावर ने एक बयान में कहा, 1635.63 एकड़ जमीन पर फैले इस प्रोजेक्ट में सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स और बाई-फेशियल मॉड्यूल का अनूठा संयोजन है। इससे भारत में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित होगा। कंपनी ने बयान में कहा है कि इस अभिनव एकीकरण ने पूरे सिस्टम की दक्षता को 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है, जिससे विस्तारित घंटों के लिए अधिकतम पावर सप्लाई संभव हो गई है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को भी दी जानकारी

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘ हमें मध्य प्रदेश के नीमच में 431 मेगावाट डीसी सोलर प्रोजेक्ट के सफल ऑपरेशन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें भरोसा है कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ हमारे कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी बल्कि पश्चिमी मध्य रेलवे और मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड सहित प्रमुख इंफ्रा को बिजली देने में हमारी भूमिका को भी मजबूत करेगी।’’ टाटा पावर ने शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों के साथ भी ये जानकारी साझा की है।

टाटा पावर के शेयरों में दिख रही शानदार बढ़त

मंगलवार को प्रोजेक्ट के शुरू होने के साथ ही टाटा पावर के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर 01.47 तक टाटा पावर के शेयर 2.38% (9.90 रुपये) की बढ़त के साथ 426.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को 416.15 रुपये के भाव पर बंद हुए टाटा पावर के शेयर आज बढ़त के साथ 419.00 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 417.50 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 427.80 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बीएसई के डाटा के मुताबिक, टाटा पावर लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 1,36,249.28 करोड़ रुपये है।

Latest Business News