TAC Infosec IPO Subscription Status : टीएसी इन्फोसेक के आईपीओ को निवेशकों की जोरदार रिस्पांस मिला है। आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन मंगलवार को यह 392.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टीएसी इन्फोसेक के आईपीओ को 20,23,200 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 79,42,29,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 37.54 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 153.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
NSE SME पर लिस्ट होंगे शेयर
इसके अलावा, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए रिजर्व हिस्सा 201.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर एनएसई के लघु एवं मझोले उद्यम मंच ‘इमर्ज’ पर लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी 29.9 करोड़ रुपये जुटा सकेगी। यह 29.99 करोड़ रुपये का आईपीओ है। आईपीओ में बोली 27 मार्च को खुली थी और 2 अप्रैल को बंद हुई।
क्या है GMP?
टीएसी इंफोसेक का शेयर मंगलवार को ग्रे मार्केट में अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी का शेयर 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 117.92 फीसदी के प्रीमियम के साथ 231 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 अप्रैल को होगा। वहीं, शेयर की लिस्टिंग 5 अप्रैल को होने की उम्मीद है।
Latest Business News