Swiggy IPO listing : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों की आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी के मामूली प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.7 फीसदी के प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका आईपीओ में इश्यू प्राइस 390 रुपये था। वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.64 फीसदी के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ। स्विगी 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आया था। यह आईपीओ 6 नवंबर को खुला और 8 नवंबर को बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद स्विगी के शेयर में मुनाफावसूली देखने को दिखी और शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.32 फीसदी या 9.55 रुपये की गिरावट के साथ 402.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
3.59 गुना भरा था आईपीओ
आईपीओ में स्विगी ने प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर रखा था। स्विगी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला और यह 3.59 गुना भरकर बंद हुआ था। आईपीओ में 16 करोड़ शेयरों की तुलना में 57.53 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल इन्वेस्टर सेगमेंट 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर संस्थागत निवेशकों का सेगमेंट सिर्फ 0.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों का सेगमेंट 6.02 गुना सब्सक्राइब हुआ और कर्मचारियों का सेगमेंट 1.65 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।
52.97% रह गई प्रमोटर हिस्सेदारी
स्विगी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये मूल्य के 11.54 करोड़ फ्रेश शेयर्स और 6,828 करोड़ रुपये मूल्य के 17.51 करोड़ शेयरों (ऑफर फॉर सेल) का एक कॉम्बिनेशन था। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 63.56 फीसदी से घटकर 52.97 फीसदी रह गई है। कंपनी ने 5 नवंबर को एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Latest Business News