A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 167 अंक उछलकर 80,600 के पार निकला, निफ्टी में भी शानदार तेजी, ये स्टॉक्स उछले

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 167 अंक उछलकर 80,600 के पार निकला, निफ्टी में भी शानदार तेजी, ये स्टॉक्स उछले

बीएसई सेंसेक्स 167.23 अंक उछलकर 80,686.58 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सेंसेक्स 80,600 के पार निकल गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 54.30 अंकों की तेजी के साथ 24,556.45 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों में तेजी से मिले सपोर्ट ने भारतीय बाजार में जोश भरने का काम किया है। इसके चलते आज भी भारतीय बाजार नई रिकॉर्ड हाई पर खुले हैं। आपको बता दें कि बीएसई सेंसेक्स 167.23 अंक उछलकर 80,686.58 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सेंसेक्स 80,600 के पार निकल गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 54.30 अंकों की तेजी के साथ 24,556.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। शेयरों पर नजर डालें तो आज एचसीएलटेक,  ULTRACEMCO, MARUTI, TECHM, TCS और INFY में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे। टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। 

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,021.60 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Latest Business News