हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 385.3 अंक चढ़कर 60,194.27 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 113.75 अंक की तेजी के साथ 17,708.10 अंक पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स में 899.62 अंकों की तेजी रही थी। वहीं, निफ्टी-50 भी 272.45 अंकों की मजबूत के साथ 17,594.35 अंक पर बंद हुआ। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में खरीदारी लौटने से भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि बाजार में लंबे समय के बाद तेजी लौटी है। यह तेजी आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। इससे आगे निकलने पर और तेजी देखने को मिल सकती है। आज के कारोबार में बात करें तो अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही। अडाणी इंटरप्राइजेज में तेजी के साथ इतने पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अगर सेंसेक्स में शामिल पर नजर डालें तो 30 में से 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 47 शेयर हरे निशान में खुले हैं।
सोमवार को हफ्ते दिन निफ्टी की शुरुआती चाल
Image Source : NSEनिफ्टी
अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में जबरदस्त तेजी
Image Source : Fileअडाणी ग्रुप
निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर
Image Source : NSEनिफ्टी
Latest Business News