A
Hindi News पैसा बाजार स्टॉक मार्केट की दमदार शुरुआत, Sensex में 946 अंकों का बड़ा उछाल, Nifty के ये शेयर बने रॉकेट

स्टॉक मार्केट की दमदार शुरुआत, Sensex में 946 अंकों का बड़ा उछाल, Nifty के ये शेयर बने रॉकेट

बीएसई सेंसेक्स 946.97 अंक उछलकर 79,540.04 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई 296.85 अंकों की तेजी के साथ 24,289.40 अंक पर पहुंच गया है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE स्टॉक मार्केट

लगातार तीन दिनों की बड़ी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 946.97 अंक उछलकर 79,540.04 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी50 296.85 अंकों की तेजी के साथ 24,289.40 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 में से 50 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक, अपोलो, बीपीसीएल में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में बंद हुआ था। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा कि हमारा अनुमान है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे। 

विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली

अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,531.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Latest Business News