A
Hindi News पैसा बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछलकर 61,861 के पार, निफ्टी में भी तेजी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछलकर 61,861 के पार, निफ्टी में भी तेजी

बीएसई सेंसेक्स 301.60 अंक चढ़कर 61,861.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई 82.20 अंक की तेजी के साथ 18,263.95 अंक पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 301.60 अंक चढ़कर 61,861.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई 82.20 अंक की तेजी के साथ 18,263.95 अंक पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि पिछले दो दिन से बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, आज ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिलने से बाजार में तेजी लौटी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आज वीकली एक्सपायरी के दिन है। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी 18,300 के ऊपर पहुंचने पर ही अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में तेजी और​ सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार में बुधवार को अच्छी तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली बनी हुई है और उन्होंने बुधवार को 149.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

Latest Business News